MP News : दुकानदार पर चलाई गोलियां, युवक को घेरकर मारे चाकू और तलवार - NewsOffice

खबरे

Jabalpur

Monday, 11 November 2024

MP News : दुकानदार पर चलाई गोलियां, युवक को घेरकर मारे चाकू और तलवार


ग्वालियर। शहर में गुंडागर्दी की घटनाएं रुक नहीं रही हैं। अब हजीरा में दुकानदार को टारगेट कर गुंडों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं। दुकानदार ने दुकान का शटर डालकर अपनी जान बचाई। वहीं पुरानी छावनी इलाके में युवक को घेरकर चाकू और तलवार से वार किया गया। उसके शरीर पर चाकू, तलवार और फरसे से कई वार किए गए हैं। इसके चलते वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस मामले में पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर ली है।

यहां हुई वारदात, दहशत में लोग

हजीरा: हजीरा स्थित बिरलानगर निवासी रमेश सिंह सिकरवार पेशे से दुकानदार हैं। तीन दिन पहले उनकी दुकान के सामने सत्यवीर जाट, दीपू उर्फ मोनू शराब पी रहे थे। उन्होंने कहा कि यहां शराब न पीएं, माहौल खराब होता है। उस दिन तो यह दोनों चले गए। रविवार को रमेश की दुकान पर पहुंचे और ताबड़तोड़ गोलियां चलाई। इससे वह घबरा गए। गनीमत रही कि गोली उन्हें लगी नहीं। पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर ली है।


पुरानी छावनी: पुरानी छावनी इलाके में रहने वाले भूरा खान और उनके भाई शाहिद खान का विवाद पास में ही रहने वाले परिवार से चल रहा है। बिजली का खंभा हटाने को लेकर यह विवाद चल रहा है। शाहिद को राशिद, शादिक, मोहम्मद, आमिर, गुलफाम, समद ने घेर लिया। इनके पास तलवार, फरसा और चाकू थे। इन लोगों ने आते ही हमला कर दिया। फरसे, चाकू और तलवार से वार किया। इसके बाद लाठियों से पीटा। जब आसपास के लोग यहां आए तो छोड़ा। आरोपित यहां से भाग गए। पुलिस ने एफआइआर दर्ज की है।

आंतरी और महाराजपुरा की लूट अनसुलझी

आंतरी में गहनों और महाराजपुरा में रेत ठेकेदार से लूट की घटनाएं अब तक अनसुलझी हैं। तिघरा में लूट की घटना में आरोपित पकड़ने के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली थी, लेकिन इन दोनों लूट के आरोपित नहीं पकड़े गए हैं। इसमें टीमें लगी हैं।

प्रभारी मंत्री ने पुलिस अधिकारियों से आपराधिक घटनाओं को लेकर की चर्चा

प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट ने पुलिस अधिकारियों से आपराधिक घटनाओं को लेकर चर्चा की। प्रभारी मंत्री ने आइजी अरविंद सक्सेना, डीआइजी अमित सांघी और एसपी धर्मवीर सिंह से शहर में हुई आपराधिक घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि अपराधियों पर सख्ती से लगाम लगाई जाए। उन्होंने कहा कि शहर की फिजा खराब करने वाले अपराधियों को सलाखों के पीछे होना चाहिए। आइजी अरविंद सक्सेना ने बताया कि प्रभारी मंत्री द्वारा आपराधिक घटनाओं को लेकर चिंता व्यक्त की गई थी। इस पर लूट और हत्या के मामलों में राजफाश हो गया है। अपराधियों पर सख्ती के लिए भी निर्देशित किया है।