बॉयफ्रेंड की थी दो दो गर्लफ्रेंड , एक गर्लफ्रेंड ने की दूसरी गर्लफ्रेंड की छुरी से हत्या, बॉयफ्रेंड फरार - NewsOffice

खबरे

Jabalpur

Monday, 11 November 2024

demo-image

बॉयफ्रेंड की थी दो दो गर्लफ्रेंड , एक गर्लफ्रेंड ने की दूसरी गर्लफ्रेंड की छुरी से हत्या, बॉयफ्रेंड फरार

Screenshot_2637

महाराष्ट्र। अमरावती में लव ट्रायंगल (Love Triangle) का सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक लड़के का दो लड़कियों से अफेयर चल रहा था. यह बात जब सामने आई तो दोनों प्रेमिकाओं में विवाद हो गया. यह मामला इतना बढ़ा कि सीमा नाम की लड़की ने शुभांगी नाम की लड़की के गले और हाथ में छुरी से हमला कर हत्या कर दी. अमरावती में 36 घंटे में यह चौथी हत्या की वारदात है, जिसको लेकर हड़कंप मच गया. जानकारी के अनुसार, यह घटना अमरावती के राजा पेठ पुलिस थाने के नए बायपास के नजदीक हुई. पुलिस के अनुसार, मृतक लड़की 26 वर्षीय शुभांगी वर्धा जिले के आर्वी की रहने वाली थी. वह दो दिन पहले अमरावती में अपनी सहेली के बर्थडे पर आई थी. यहां उसका प्रेमी सूरज देशमुख और सूरज की दूसरी प्रेमिका सीमा भी मौजूद थी.


जब शुभांगी को इस बारे में पता चला तो उसने सीमा से अपने प्रेमी सूरज से दूर रहने की हिदायत दी और कहा कि मेरे बॉयफ्रेंड के साथ क्यों रहती हो. इसको लेकर दोनों में विवाद होने लगा. इस विवाद में सुलह करने के लिए सूरज ने दोनों को अमरावती के नए बायपास के नजदीक बुलाया. वहां पर सूरज और शुभांगी के अलावा शुभांगी की सहेली भी मौके पर पहुंची. वहीं सीमा पहले से मौजूद थी. दोनों के बीच सुलहनामा की बात चलती रही, लेकिन नाराज सीमा ने शुभांगी के गले पर सब्जी काटने वाली छुरी से हमला कर दिया. छुरी के हमले से शुभांगी लहूलुहान हो गई. इसके बाद उसकी सहेली और सूरज ने उसे अमरावती के इर्विन अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. यह सुनकर प्रेमी सूरज देशमुख वहां से रफूचक्कर हो गया. शुभांगी पर हमला करने वाली सीमा भी मौके से फरार हो गई.


राजापेठ के डीसीपी गणेश शिंदे ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और शुभांगी की सहेली से जानकारी ली. पुलिस ने घटनास्थल पर पंचनामा कर शव कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

पुलिस हत्या की आरोपी सीमा और प्रेमी सूरज की तलाश कर रही है. इस मामले में जल्द मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
undefined

Contact Form

Name

Email *

Message *