जबलपुर। प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के तहत जबलपुर जिले में युवाओं का रुझान बढ़ता दिखाई दिया, जहां तय लक्ष्य से अधिक पंजीयन हुए हैं। इस योजना का उद्देश्य युवाओं को वर्तमान उद्योगों की आवश्यकताओं के अनुरूप प्रशिक्षित करना और नए रोजगार अवसर उपलब्ध कराना है।
शनिवार तक अपेक्षाकृत कम पंजीयन के चलते जबलपुर जिला लक्ष्य से पीछे था, लेकिन कलेक्टर दीपक सक्सेना के निर्देशानुसार रविवार को जिले के आठ प्रमुख महाविद्यालयों में विशेष शिविर आयोजित किए गए। इन शिविरों में रिकॉर्ड 532 युवाओं ने पंजीयन कराया, जिससे कुल पंजीयन संख्या 1,020 तक पहुंच गई।
शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज, संभागीय आईटीआई, कला निकेतन पोलिटेक्निक महाविद्यालय, नचिकेता कॉलेज, श्री राम इंजीनियरिंग कॉलेज, ज्ञानगंगा कॉलेज, माता गुजरी कॉलेज, और ग्लोबल कॉलेज में आयोजित शिविरों में युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना का लक्ष्य वित्तीय वर्ष 2024-25 में 1.25 लाख युवाओं को देश की शीर्ष 500 कंपनियों में इंटर्नशिप प्रदान करना है। इसमें 12 महीने के इंटर्नशिप कार्यक्रम में युवाओं को प्रति माह 5,000 रुपए का स्टाइपेंड मिलेगा, साथ ही प्रशिक्षण पूर्ण करने पर 6,000 रुपए एकमुश्त प्रदान किए जाएंगे।