भोपाल। राजगढ़ जिले के पचोर थाना क्षेत्र में भोपाल के डिप्टी कलेक्टर राजेश सोरते पर गंभीर आरोप लगे हैं। एक महिला ने आरोप लगाया है कि राजेश सोरते ने शादी का झांसा देकर उसका शोषण किया। महिला ने एसपी आदित्य मिश्रा से इस मामले की शिकायत की, जिसके बाद जांच की जिम्मेदारी सारंगपुर के एसडीओपी अरविंद सिंह को सौंपी गई है।
डिप्टी कलेक्टर राजेश सोरते ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को निराधार बताया है। उनका कहना है कि महिला आपराधिक बैकग्राउंड से जुड़ी है और उन्होंने उसे आर्थिक मदद की थी। सोरते का कहना है कि महिला ने उनकी दयालुता का गलत फायदा उठाया और अब उन पर झूठे आरोप लगा रही है।
पीड़िता, जो खुद एक सरकारी विभाग में कार्यरत है, ने आरोप लगाया कि राजेश सोरते ने उसे 2022 में प्रेम जाल में फंसाया और कई सरकारी एवं वीआईपी गेस्ट हाउसों में ले जाकर शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए। थाने में सुनवाई न होने पर महिला ने महिला आयोग और मानवाधिकार आयोग से भी शिकायत की।
सारंगपुर के एसडीओपी अरविंद सिंह ने कहा कि मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है और जांच पूरी होने के बाद ही अगला कदम उठाया जाएगा।